एग्रीकल्चर दफ्तर द्वारा मछली पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सालानपुर ब्लॉक एग्रीकल्चर दफ्तर में “आत्मा” योजना के तहत सामडी स्थित सभागृह में एक दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण शिवीर का आयोजन. प्रशिक्षण के दौरान सात गोष्ठियों में कुल 180 लाभुकों को मछली पालन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सालानपुर ब्लॉक के नव-निर्वाचित सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने सभी गोष्ठियों को मछली का बच्चा वितरण किया. सालानपुर ब्लॉक एडीओ चंदन कोनार ने बताया कि मछली पालन करने से लोगों को अनेकों फायदे है.
ब्लॉक के सभापति श्रीमती घासी ने बताया कि हाल ही में अपना पदभार संभाले है, सभापति का दायित्व लेने के बाद पहली बार मछली का बच्चा लोगों को मिल रहा है. जिसका सदुपयोग के द्वारा मछली पालन करते हुऐ जीविकोपार्जन कर सकते है. सभापति के हाथों मछली का बच्चा पाकर गरीब परिवारों के लाभूक जो मछली पालन कर रहे है उनके चेहरे खिल उठे. सालानपुर ब्लॉक एग्रीकल्चर दफ़्तर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण के साथ-साथ मछली का बच्चा भी मुफ्त वितरण किया गया. मौके पर सामडी प्रधान जनार्दन मन्डल, गौरांग तिवारी, बिना दे समेत बोलकुंडा, साधना, अछरा, आलकुषा, काळ्या के ग्रामीण उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

