बड़ी रेल दुर्घटना को अनिल कुर्मी की तत्परता ने टाल दी
आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत काली पहाड़ी में रविवार शाम हावड़ा जाने वाली मुख्य रेल मार्ग पर एक बहुत बड़ी हादसा को सुझबुझ से टाल दिया गया. कुअर्डि 9 नम्बर कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुर्मी ने यह नेक कार्य किया. जानकारी के अनुसार स्थानीय अनिल कुर्मी रविवार की शाम को घुमने निकले थे, इस दौरान उनकी नजर टूटी हुई रेल ट्रैक पर पड़ी. जिसे देख वह घबरा गए और फ़ौरन काली पहाड़ी स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी.
कुछ देर बाद दुरंतो एक्सप्रेस उसी लाईन में आने वाली थी. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए इस लाइन की सभी ट्रेनों को रुकवा दिया और तत्काल ट्रेक मरम्मत कार्य शुरू करवाया. करीब चालीस मिनट के बाद टूटी ट्रेक को सही करके लाइन को दोबारा सुचारु किया गया. स्थानीय अनिल कुर्मी के इस कार्य ने एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया और हजारों रेल यात्रियों की रक्षा हुई. जिसके लिए अनिल कुर्मी बधाई के पात्र हैं.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

