स्टेंडिग टीम ने घाटे में चल रहे डीपीएल और डीसीएल का दौरा किया
दुर्गापुर -राज्य के विधान सभा स्टेंडिग कमेटी के नौ सदस्यीय एक टीम गुरुवार को शहर के डीपीएल और डीसीएल प्लांट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने प्लांट के अधिकारीयो संग बैठक भी की। बैठक की पूरी रिपोर्ट विधान सभा में जमा की जाएगी। स्टेंडिग कमेटी के चेयरमैन नेपाल महतो, संसद डॉ.ममताज संघमित्रा, विधायक विश्वनाथ पाड़ियल मौजूद थे।
दौरा करने के बाद इन लोगों ने कुछ भी बोलने से इंकार किया। बातें दें कि डीपीएल इन दिनों घटा में चल रही है। राज्य सरकार डीपीएल को बचाने के लिए की प्रयास कर रही है। मौजूदा समय में डीपीएल का घाटा आठ सौ करोड़ रुपये है। राज्य सरकार ने डीपीएल को तीन विभाग के लोगों को दिया है, जिसमें डब्लूबीपीडीसीएल, डब्लूबीएसईडीसीएल और डब्लूबीएएसीपीसीएल शामिल है। राज्य सरकार ने बाकूड़ा के बड़जोरा इलाके से कोयला लेने के लिए कहा था,
लेकिन दो वर्ष गुजरने के बाद भी कोयला वहाँ से उठाया नहीं गया। क्योंकि जिन लोगों से जमीन लिया गया था, उन लोगों को पूर्णवासन नहीं दिया गया । इंटक नेता उमा पदो दास ने कहा कि डीपीएल की स्थिति तभी ठीक हो सकता है जब डीपीएल के खाली पड़ी जमीन को बिक्री किया जाये । डीपीएल के अनेक क्वार्टरो को बाहरी लोग कब्जा कर रह रहे है। मुफ्त का बिजली और पानी का इस्तेमाल कर रहे है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

