साधु बाबा की शव यात्रा में हुए सैकड़ों लोग शामिल
रानीगंज।बरदाई काली मंदिर के पुजारी विनोद साधु बाबा की शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सोमवार की सुबह मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद बाबा साधू की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दीपेंद्र भगत पार्षद कंचन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे देवेंद्र भगत ने कहा कि सन 1985 से विनोद साधु बाबा इस मंदिर में पूजा अर्चना करते थे
सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते थे सारा जीवन उन्होंने मां की सेवा में लगा दिया था मंदिर की भक्ति में वह इतना आस्था रखते थे कि उन्होंने शादी विवाह भी नहीं किया अपना सारा जीवन मंदिर की पूजा पाठ में लगा दिया वह एक अच्छे चित्रकार भी थे मां की अपार कृपा उन पर थी वह हमेशा सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे इलाके के लोग उन पर काफी श्रद्धा करते थे
श्री भगत ने कहा कि विनोद साधु बाबा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी एवं उन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। सोमवार की देर शाम को डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। विनोद साधु बाबा की मृत्यु की खबर सुनकर इलाके के लोगों में शोक की लहर डूब गई। मृतक के परिवार में उसके भाई उसके पिता उसकी मां है। उसका अंतिम संस्कार मेजिया नदी में किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View