ईसीएल, बीसीसीएल और सीसीएल के शिक्षक करेंगे सामूहिक आत्मदाह
रानीगंज -रविवार को कुनुस्तोरिया मोड़ स्थित हरिकिशन पब्लिक स्कूल में कोयला खदान शिक्षक संघ की ओर सेआयोजित एक बैठक में यह निर्णय लीया गया कि ईसीएल, बीसीसीएल एवं सीसीएल के शोषित एवं आक्रोशित शिक्षक आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय के समीप सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष सुमन पांडे ने दी. उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में इसका समर्थन किया.
सुमन पांडे ने बताया कि ईसीएल बीसीसीएल एवं सीसीएल द्वारा संचालित लगभग 302 स्कूल हैं, जिनमें लगभग 13 शिक्षक कार्यरत हैं. शिक्षकों का मासिक वेतन मात्र 5 हजार रुपये है. इस बढ़ती मंहगाई में इतने कम राशि में उनका परिवार चलाना मुश्किल है, इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया है, पर कोल इंडिया प्रबंधन इस ओर कोई भी सकारात्मक कदमनहीं उठाया. जिसे देखते हुए शिक्षकों ने सामूहिक आत्मदाह करने का निर्णय लिया है. उन्होंने शिक्षकों की प्रमुख मांग बताते हुए कहा कि कार्यरत शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन के अलावा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करनी होगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था करनी होगी. केंद्र श्रम मंत्रालय के आदेश अनुसार किसी भी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को न्यूनतम 24 हजार मासिक वेतन के रूप में प्रदान करनी होगी. 16वीं लोकसभा स्टैंडिंग कमेटी के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कोलियरी शिक्षकों को संबंधित राज्य सरकार के शिक्षकों के समतुल्य वेतन प्रदान किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर यह आंदोलन की जा रही है. इस बैठक में शिक्षक प्रह्लाद सिंह, बीएस यादव, व्यास सिंह, अर्जुन मिश्रा, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

