जहाँ-जहाँ परिसर, वहाँ-वहाँ परिषद
कुल्टी -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेल्फी विद कैम्पस में कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया। प्रदेश कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के तमाम स्कूल कॉलेजों में अभियान चलाकर समस्याओं की जानकारी के साथ उनके निराकरण को विचार विमर्श किया। अभियान के दिन कार्यकर्ताओं ने कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय, कुल्टी गर्ल्स हाई स्कूल, कुल्टी हाई स्कूल, केंदुआ उच्च विद्यालय, कुल्टी पब्लिक स्कूल और आसनसोल अंतर्गत अन्य स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के साथ सेल्फी ली।
सभी विद्यालय में कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बी.एस.कॉलेज के छात्र नेता जिशान कुरेशी ने कहा कि अभियान के तहत शैक्षणिक परिसर तक संगठन की पहुँच बनाने की योजना है। अभिजीत कुमार शुक्ल ने कहा संगठन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ-जहाँ परिसर, वहाँ-वहाँ परिषद का नारा दिया गया है। जिसे पूरा करने में अभाविप कार्यकर्ता पूरे जोर से जुटे हुए हैं।
इसके साथ ही इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को समस्याओं का निराकरण के मुद्दे पर आवाज बुलंद करने को भी प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिम बर्धमान जिला एस.एफ.डी उमेश प्रसाद, छात्र नेता जिशान कुरेशी, अमित रजक, शिवम प्रसाद, शेखर सिंह, सोनू चौधरी, अभिजीत शुक्ला आदि शामिल रहे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View