विधायक से मिले बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारी

पांडेश्वर -पांडेश्वर प्रखंड बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने शिक्षक अशोक सिंह के नेतृत्व में पांडेश्वर विधानसभा के विधायक जितेंद्र तिवारी से उनके आवासीय कार्यालय मेंमुलाकात की ओर मंच से जुड़े कार्यों को अवगत कराते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों को मंच अंजाम दे रहा है. आपके दिशानिर्देश की जरूरत है, ताकि बुद्धिजीवी मंच और सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों को करा सके. मंच के शिक्षक उमेश प्रसाद यादव ने नेहरू प्राइमरी स्कूल डालूरबांध के सड़क मार्ग को ढ़लाई कराने के लिये विधायक को आवेदन किये. जिसपर विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिख कर तुरन्त करवाई करने को कहा.
विधायक ने मंच के सभी सदस्यों को से कहा कि मंच का संचालन सही ढंग से हो और सामाजिक कार्यों के साथ गरीबों की सेवा को प्राथमिकता दिया जाय, तो मैं इस मंच के साथ बना रहूँगा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिये भी मंच कार्य करे. मंच में शिक्षक अधिवक्ता चिकित्सक सभी है ये भी अपनी सेवा गरीबों कमजोरों अनपढों में दे और सामाजिक सरोकार को बढ़ाये, सरकार उनका साथ देगी और विधायक होने के नाते मैं भी इस मंच को और आगे तक ले जाने में सहयोग करूंगा. इस अवसर पर बुद्धिजीवी मंच के शिबू रुईदास, महफूज आलम, रामबहादुर मालाकर, अधिवक्ता सुषमा मिश्रा, संजय झा समेत अन्य उपस्थित थे.

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View