हनुमान मंदिर का जीर्णोद्वार का कार्य विधिवत शुरू
रानीगंज -शहर के बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य अंततः बुधवार को पंडित मदन मोहन पारीक द्वारा विधिवत पूजन हवन के साथ आरंभ हुई। इस अवसर पर बीते संध्या मंदिर के मुख्य यजमान के रूप में कृष्णा कुमार पारीक एवं उनकी पत्नी आशा पारिक समेत कई पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजा की गई। बुधवार प्रातः भूमि पूजन के रूप में पुनः मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर भक्तों को एक-एक ईंट का संकल्प कर नींव रखी गई।
मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से ओम प्रकाश बाजोरिया, पवन पुरोहित, रमेश लोयलका, संजय झुनझुनवाला, रवि शर्मा, प्रमोद सतनालिका, संजय बैध, दिनेश दारूका एवं काफी संख्या में शहर के श्री हनुमान प्रेमी भक्तगण उपस्थित थे। मौके पर पंडित मदनमोहन पारीक ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ वर्ष प्राचीन इस मंदिर के प्रति लोगों की अपार आस्था है, यह मंदिर काफी पुरानी हो गई थी एवं इस मंदिर के भवन का निर्माण की आवश्यकता थी, जिसको रानीगंज के हनुमत भक्तों के द्वारा पुननिर्माण की जा रही है। उन्होंने बताया यह मंदिर काफी जागृत मंदिर है। इस मंदिर में बजरंगबली से सच्चे मन से आराध्य करने पर उन्हें फल प्राप्ति होती है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

