नशा के खिलाफ पुलिस व निगम का जागरूकता अभियान
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगरनिगम के बीस नंबर वार्ड के श्रीनगर पल्ली में दुर्गापुर नगरनिगम, दुर्गापुर पुलिस और 20 नंबर वार्ड के समन्वय क्लब की ओर से नशा मुक्ति के खिलाफ सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसके तहत एक रैली निकाली गई एवं सभा का आयोजन किया गया. रैली की शुरूआत श्रीनगर पल्ली समन्वय क्लब से शुरू की गई, जो इलाके में परिक्रमा कर क्लब के पास जाकर समाप्त हुई. मेयर दिलीप कुमार अगस्ति, डीसीपी अभिषेक मोदी, बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, पार्षद मानस राय, पार्षद सुशील चटर्जी एवं क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
जहाँ मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि नशा के कारण समाज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है. समाज के हर व्यक्ति को नशा के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. नशा के कारण लोग परिवार का देखभाल ठीक से नहीं करते है. युवा पीढ़ी भी नशा ग्रसित हो रही है, जिससे समाज का विकास बाधित होता है, खासकर माताएं अपने बच्चों को नजर रखें. डीसीपी अभिषेक मोदी ने भी सभी से नशा छोड़ने की अपील की. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने हिस्सा लिया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

