जमीन घंसान की घटना से लोगों में ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी
अंडाल -ईसीएल काजोरा एरिया के जामबाद कोलियरी क्षेत्र में जमीन घंसान की घटना से लोगों में ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ काफी नाराजगी देखि जा रही है. स्थानीय सोमनाथ सिंह और विकास सिंह ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा जामबाद कोलियरी की ओसीपी को काफी हद तक रिहायशी क्षेत्र तक बढ़ा दिया गया है, हमलोगों की बस्ती ओसीपी की जद में आने से अब मात्र एक सौ मीटर की दूरी बच गई है.
उन्होंने बताया कि यहाँ करीब एक हजार से अधिक परिवार रहते है. ईसीएल द्वारा ब्लास्टिंग किये जाने की वजह से लगभग घरों में दरार पड़ चुका है और अब तो जमीने भी धंसनी शुरू हो गई है. लोगों ने आरोप लगाया कि ब्लास्टिंग की वजह से जमीन अंदर से कमजोर हो चुका है, जो एक दिन की बारिश में ही धंस गई. उन्होंने बताया कि इसके भय से कई लोगों ने इस क्षेत्र को छोड़ दिया है, लेकिन मज़बूरी वश हमलोग रह रहे है. लेकिन बड़ी दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View