दरबान करता था स्कुल के बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार
देव काकू करते है गंदे काम
सालानपुर -देशभर में बढ़ती यौन हिंसाओं ने अभिभावको की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच सलानपुर थाना के रूपनारायनपुर फांड़ी अंतर्गत अप्राकृतिक यौनाचार का मामला उजागर हुआ है. रूपनारायणपुर स्थित शिशु निकेतन स्कूल में मन को बीचलित कर देने वाली घटना में वर्ग चतुर्थ का छात्र पीड़ित बच्चे के पिता रोबिन चन्द्र पाल ने बताया कि उनका बच्चा शिशु निकेतन में पढता है, विगत कुछ दिनों से वह गुमशुम रह रहा था और स्कूल जाने के नाम से घबरा जाता और कहता कि वह स्कूल नहीं जायेगा. काफी पूछने के बाद बच्चे ने बताया कि स्कूल में देव हाड़ी नामक एक दरबान है, जो हमेशा उसे स्कूल की छत पर ले जाता है और मेरा एवं अपना कपड़ा उतार कर मेरे साथ गंदे काम करता है.
सुबह स्कूल गए और हंगामा करने लगे
उसने बताया कि कई बच्चों के साथ वह ऐसा ही करता है. ये सुनने के बाद पिता के गुस्से की हद पार हो गई, वह शुक्रवार की रात में ही दूसरे बच्चे के पिता से मिले और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों को भी बताया गया. सभी मिलकर शनिवार की सुबह स्कूल गए और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुँची और प्रिंसिपल डीपी पाल एवं दरबान देव हाड़ी को गिरफ्तार कर सलानपुर थाना ले आई. गुस्साए ग्रामीण तृणमूल नेता भोला सिंह के साथ थाना पहुँचे और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की. तृणमूल नेता भोला सिंह ने कहा कि ऐसे कुकर्मियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
बच्चों के अभिभावक आशंकित
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनामित्रा दास ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कल आसनसोल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जायेगी. सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सह सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चौधरी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने ततपरता के साथ कार्य किया है और पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस घटना से उक्त स्कूल में पढने वाले बच्चों के अभिभावक काफी आशंकित है और बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का फैसला किये है. लेकिन इस तरह से मासूम बच्चों का भविष्य ख़राब होने की सम्भावना है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

