लायंस क्लब ऑफ़ रूपनारायणपुर शताब्दी ने लगाईं फ्री हेल्थ कैंप

सालानपुर| लायंस क्लब ऑफ़ रूपनारायणपुर शताब्दी के तत्वाधान में कुचिना होम एप्लायंसेज की सहयोग से सोमवार को चौधरी इंजीनयरिंग रूपनारायणपुर प्रांगण एक दिवाशीय फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया| जहाँ आस-पास के लगभग 100 से भी अधिक लोगों का सुगर, ब्लडप्रेशर, समेत अन्य बिमारियों का मुफ्त जाँच किया गया| एवं चिकित्सा टीम द्वारा परामर्श दिया गया| आयोजन में बतौर अतिथि रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम तथा वरिस्ट पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य उपस्थित थे|
पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य ने कहा कि संस्थान के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है| उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष नितीश चौधरी को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्होंने कहा कि आज नितीश चौधरी का जन्मदिन है जिसके उपलक्ष्य पर यह फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया उनकी सोच ने आज समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है इससे अच्छा जन्मदिन मानाने का कोई और तरीका नहीं हो सकता है, जिनमें उनकी खुशियों के साथ-साथ गरीब लाचार को भी मुफ्त चिकित्सा मिल सके
उन्होंने कहा कि समाज में दिनों दिन रोगों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है| समय-समय पर सचेतना और जाँच से निरोग रहने की कामना की जा सकती है| मौके पर संस्था के सचिव शहेश मुखर्जी, कोषाध्यक्ष श्यामल गुप्ता, जगरनाथ चटर्जी, रुमा चौधरी, स्वेता सरकार, शुभोजीत सेन,प्रदीप मंडल, राजू मित्रा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View