एसबीएसटीसी बस और बाइक में टक्कर, तीन युवक बुरी तरह जख्मी
दुर्गापुर -शहर के ए-जोन टाउनशीप के चित्रालय गोलाई के समीप कल रात को राज्य सरकार परिवहन की एसबीएसटीसी बस के साथ एकबाइक सवार की टक्कर हो गयी. जिसमें तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को दुर्गापुर थाना की मदद से दुर्गापुर के में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहाँ डॉक्टर ने जाँच कर घायलों को महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक बाइक पर तीन युवक बेनाचिती से आराकालीगंज अपने घर जा रहे थे.
उसी दौरान चित्रालय मोड़ के समीप बाइक के साथ एसबीएसटीसी बस का टक्कर हो गया जिसमें तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. यह तीनों युवक आरा कालीगंज के रहने वाले थे. जिसमें संदीप गोप, पार्थो दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक युवक का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है, आज सुबह को दोनों युवक को वहाँ से निकाल कर एक को वर्ल्ड हेल्थ में भर्ती कराया गया है. दो युवक को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस घटना की जाँच कर रही है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View