चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने किया दौरा
चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली
दुर्गापुर -पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला एवं महकमा स्तरीय सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास जारी है. स्वास्थ्य विभाग सचिव विनोद कुमार ने चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए दुर्गापुर का दौरा किये. शनिवार की शाम दुर्गापुर के विधान नगर महकमा अस्पताल का दौरा कर मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली एवं अस्पताल की समस्याओं का समाधान के लिए प्रयास शुरू किया. रविवार की सुबह सिटी सेंटर स्थित अड्डा सभागार में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने को लेकर एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के सचिव विनोद कुमार ने की.
सरकारी अस्पताल हो सुपर मल्टी स्पेशलिटी जैसा
बैठक में जिला शासक शशांक शेट्टी, एडीएम खुर्शीद कादरी, महकमा शासक डॉ. कृष्णपल्ली, सीएमओएच (आसनसोल) डॉक्टर देवाशीस हलदार, आसनसोल महकमा अस्पताल अधीक्षक निखिल चंद्र दास, दुर्गापुर महकमा अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवव्रत दास, दुर्गापुर नगर निगम कमिश्नर अमिताभ दास, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं कई ब्लॉकों के वीडियो समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे. करीब 3 घंटे तक चली बैठक में सरकारी अस्पतालों को बेहतर करने एवं कमियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को कई सुझाव दिए गए. बैठक के उपरांत स्वास्थ्य सचिव विनोद कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को सुपर मल्टी स्पेशलिटी जैसा बनाने के लिए प्रयास जारी है, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया है.
डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम आवश्यक
दुर्गापुर महकमा अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज एवं सुविधा के लिए कुछ मुद्दे पर सहमति जताई गई है. मुख्य तौर से अस्पताल में पीपीपी मॉडल के तहत डिजिटल एक्स रे, डिजिटल डायलिसिस एवं सीटी स्कैन को जल्द ही शुरू किया जाएगा. सीटी स्कैन के लिए अतिरिक्त बिजली कीजरूरत पड़ती है. पीडब्ल्यूडी विभाग से पावर स्टेशन लगाने के लिए बातचीत शुरू की गई है, उम्मीद है जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाएगा. जिला शासक शशांक शेट्टी ने कहा कि बरसात के दिनों में डेंगू जैसी बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सचेत है. डेंगू रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ मासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जहाँ स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मियों से इलाके में डेंगू के बढ़ते प्रभाव का रिपॉर्ट तलब किया जाता है. आने वाले समय में विभाग की ओर से अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए कई योजना शुरू की जाएगी.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View