झारखंड के इस गाँव में तालाब से मिले हैं रॉकेट लाॅंचर
हजारीबाग : तालाब से मिला रॉकेट लॉन्चर क्षेत्र में हलचल हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में एक तालाब से तीन रॉकेट लाॅंचर मिले हैं. रॉकेट लाॅंचर रविवार को उस वक्त मिला, जब कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब में गये थे.
जाल में तीन रॉकेट लाॅंचर मिलने से पूरे इलाके में हलचल मच गयी. ग्रामीण भयभीत हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस वहाँ पहुँची और तीनों रॉकेट लाॅंचर को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि दारू थाना क्षेत्र के मेड़कुरी पंचायत के चोरहेत गाँव के बेहरवा तालाब में ग्रामीण मछली मार रहे थे. मछली मारने के लिए तालाब में जाल फेंका गया. जाल बाहर निकाला, तो देखा कि इसमें मछलियों के साथ-साथ तीन रॉकेट लाॅंचर भी हैं. इसकी सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. पुलिस को भी लोगों ने खबर दी.
दारू थाना के एएसआइ प्रेम पीटर बाखला तत्काल दल-बल के साथ वहाँ पहुँचे. बाखला ने तीनों रॉकेट लाॅंचर को अपने कब्जे में लिया और थाना ले आये. उन्होंने बताया कि तीनों लाॅंचर डिफ्यूज्ड हैं. लेकिन, तालाब में कैसे पहुँचे, इसकी जानकारी जाँच के बाद ही मिल पायेगी

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View