ममता की क्षमता दुनियां को दिखाना है – सोहराब अली

रानीगंज -21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए शनिवार को सष्टि गोरिया पब्लिक लाइब्रेरी में रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में सभा एक सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान लोगों को सम्बोषित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस प्रत्येक वर्ष शहीदी दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन वाम मोर्चा सरकार ने कोलकाता स्थित राइटर्स बिल्डिंग में हमारे आंदोलनकारियों पर गोली चलाकर हत्या कर दी थी. अनेकों कार्यकर्ता घायल हुए थे. यहाँ तक की ममता बनर्जी को भी नहीं बख्शा गया था. आज वक्त बदल गया है और सीपीएम का बंगाल में कोई वजूद नहीं बचा है. अत्याचार जुलुम का खात्मा हो चुका है. लेकिन इस वर्ष शहीद दिवस के माध्यम से दुनियाँ को पैगाम देना है कि आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी की क्षमता क्या है. मौके पर पार्षद सीमा सिंह, पार्षद मोइन खान, गोपाल आचार्य, पूर्व पार्षद हिना खातून सहित अनेकों तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View