15 लाभुक महिलाओ को दिए गए गैस कनेक्शन
			नियामतपुर -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 74 और 58 के मिठानी क्षेत्र में भाजपा कुल्टी मंडल के महासचिव अमित गोराई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 लाभुक महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित की गई. जिससे उक्त महिलाए काफी खुश दिखी. भाजपा नेता अमित गोराई ने सभी सूचीबद्ध लाभुक महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलेंडर प्रदान किये. मौके पर श्री गोराई ने बताया कि उनके नेतृत्व में अबतक पाँच सौ से अधिक लाभुक महिलाओं को गैस का कनेशन दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगी. जिससे इसके हकदार वंचित ना रहे. श्री गोराई ने कहा कि गैस में खाना पकाने से महिलाओं को सुविधा होती है साथ ही पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

