अठगवां ब्राह्मण समाज की छठी बैठक संपन्न हुई
मधुपुर-अठगवां ब्राह्मण समाज की छठी बैठक पथार ग्राम में संपन्न हुई। बैठक में 16 गाँवों से 6 दर्जन से अधिक लोग सम्मिलित हुए। स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अमरनाथ मिश्र ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज ने समाज के विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए और सामूहिक विवाह एवं सामूहिक यग्योपवीत के आयोजन के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर आधे दर्जन वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया। मार्गदर्शक गोविन्द तिवारी जी ने कहा कि इसी महीने ट्रस्ट का निर्माण हो जाएगा, जिसमें समाज के लोग दान दे सकेंगे। उस राशि से निर्धन छात्रों की सहायता, निर्धन कन्याओं की सेवा और यग्योपवीत संस्कार आदि कार्य किए जाएँगे। पिछली बैठक में किडनी रोग से ग्रसित अमरनाथ पाठक को समाज ने सहयोग राशि समर्पित की थी। आगामी बैठक 29 जुलाई को नारंगी गाँव में होगी। इस अवसर पर दुलाल मिश्र, ललन मिश्र, दीपक ओझा, किशोरी प्रसाद ओझा, नवल ओझा, मनोहर राय, विक्रम राय, राजू मिश्र, विकास राय, रामानंद तिवारी आदि सदस्य उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View