जहरीली शराब ने ली युवक की जान, दोषी कौन?
दुर्गापुर -दुर्गापुर इस्पात नगर के नागार्जुन बस्ती इलाके में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। सोमवार इलाज के दौरान दुर्गापुर महकमा अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से नागार्जुन बस्ती इलाके में शोक की लहर छा गई है। मृतक झंटू बाउरी 25 ठेका श्रमिक दानू बाउरी का छोटा पुत्र था। अविवाहित झंटू बाउरी 2 दिन पहले विषैला शराब पीने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया जहाँ सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पिता दानू बाउरी एवं मां लक्ष्मी बाउरी ने कहा कि अत्यधिक शराब पीने के कारण ही उसकी मौत हुई है । इलाके में अवैध शराब का धंधा चल रहा है, शराब की चपेट में आने से बस्ती के युवा वर्ग का जीवन बर्बाद हो रहा है झंट्टू बाउरी पेशे से राजमिस्त्री था। उसका किसी के साथ कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ था। दोस्तों के चक्कर में आकर कुछ दिनों से काफी नशा करने लगा था ।शनिवार की संध्या नशे में धुत होकर घर में आकर सो गया था। देर रात करीब 2 बजे अचानक उसके सीने में दर्द उठा एवं मुँह से फेना निकलने लगा । आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा गया जहाँ सोमवार उसकी मौत हुई।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

