निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
रानीगंज -सफाई कर्मचारी आन्दोलन के द्वारा माधवपुर कोलियरी में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन नयन आई हॉउसपीटल की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. इस दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. काफी जरूरतमंदों ने निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का लाभ उठाया. इस कार्यक्रम में संस्था के अंडाल, रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष सुरज हेला एवं सचिव रवीन्द्र वाल्मीकि उपस्थित थे. विशेष अतिथियों में सीमा धंगर (पंचायत समिति सदस्य), प्रदीप भण्डारी (पंचायत सदस्य), पश्चिम बंगाल अनुसूचित हेला जाती महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष भोला कुमार हेला, जिलाध्यक्ष पप्पु हेला, दिलीप हेला, सुमंतो बाउरी, प्रकाश वाल्मीकि (सिलीगुड़ी), मुरली हट्वाल आदि उपस्थित थे. सफाई कर्मचारी आन्दोलन के समर्पित कार्यकर्ता अरुण बाउरी और कैलाश मंडल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई. प्रमुख सहयोगी बिन्ता धंगर, हरेराम सिन्हा, कृष्णा बाउरी और कालो सोना जी रहे है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View