दो मेडिकल मोबाईल वैन का सीएमडी ने किया उद्घाटन
नियामतपुर -ईसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह तथा दोनों निदेशक तकनीकी एसके सिंह व जेपी गुप्ता ने सीएसआर योजना के तहत शुक्रवार को दो मेडिकल मोबाईल वैन को ईसीएल मुख्यालय परिसर से हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। मौके पर सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलाद्री राय,महाप्रबन्धक पी एंड आई आर.के.राउत, महाप्रबंधक प्रशासन पीके पात्र, महाप्रबंधक सीएसआर ए.के लाल, प्रबंधक कल्याण विवेक कुमार, यूनियन प्रतिनिधियो में मल्याद्रि बोस, माधव बनर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जानकारी देते हुए महाप्रबंधक सीएसआर ए.के लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 6 मेडिकल मोबाईल वैन स्वीकृत किए गए हैं। इन पर कुल 4,93,82,136 रुपये कि लागत आई है। प्रथम चरण में दो वैनों को रवाना किया गया है। इनकी सेवा हिन्दुस्तान लैटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रोमोशन ट्रस्ट करेगी । इनमे से एक वैन एसपी माइंस तथा दूसरा ईसीएल मुख्यालय क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले गाँवो में जाकर लोगों को चिकित्सा सेवा देगी। इनपर एक चिकित्सक, एक नर्स तथा एक फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे। इनपर मलेरिया, हेपटाइटिस, डेंगू, टायफायड, आदि जाँच के लिए डायग्नोस्टिक किट्स उपलब्ध रहेंगे जिससे मरीजों के बीमारियों की जाँच होगी। प्रत्येक मरीज को जाँच करने एक आईडी नंबर दिया जायेगा जिससे अन्य मोबाइल वैन या ईसीएल अस्पताल में भी उस नंबर से जाना जाता सकेगा कि संबंधित मरीज का ईलाज किसी चिकित्सक ने किया था और कंपनी सी द्वारा दी गई थी । इसके साथ ही उसकी बीमारी के बारे में भी जाना जाता सकेगा । इसके अलावा मेडिकल वैन जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम तथा रिपोर्टिंग साफ्टवेयर से जुड़ा हुआ है जिससे यह पता चल जाएगा कि वैन किसी जगह पर है। जबकि करीब दो सप्ताह बाद बाकी के 4 मेडिकल मोबाईल वैन रवाना किये जायेंगे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

