बकाया राशि का भुगतान कर देने का निर्देश, श्रमिको में ख़ुशी
आसनसोल -कोल इंडिया ने अपने सभी अनुषंगी इकाइयों तथा एससीसीएल को निर्देश जारी कर 15 जून के अंदर सभी कोयला कर्मियों को एनसीडब्लूए-10 के बकाया राशि का भुगतान कर देने का निर्देश जारी कर दिया है। इससे श्रमिकों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के राज्य सचिव सह बर्दवान व पुरुलिया जिला प्रभारी जयनाथ चौबे ने बताया कि कोल इंडिया के महा प्रबंधक पी एंड आई आर डीजे नायक ने कोल इंडिया कि ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल सहित सभी अनुषंगी इकाइयों को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं कि वेतन समझौता-10 के जुलाई 2016 से सितंबर 2017 तक कि बकाया राशि का भुगतान 15 जून से पूर्व कर दिए जाएं। मालूम हो कि इस राशि में से 51 हजार रुपये अग्रिम दे दिए गए थे। दी जाने वाली राशि में से यह राशि काट ली जाएगी साथ ही इनकम टैक्स भी काट कर ही बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि काफी जददोजहद के बाद अपने निर्धारित समय से करीब 18 महीने बाद वेतन समझौता पास हुआ। श्री चौबे ने बताया कि बीते वर्ष अक्टूबर महीने में इसे पास किया गया। इस बहुप्रतीक्षित वेतन समझौते के बकाया राशि की भुगतान के आदेश से कोल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

