डम्फर की चपेट में आकर युवक की मौत
दुर्गापुर -फरीदपुर फांड़ी अन्तर्गत 54 फीट तपोवन इलाके के काली मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर विधाननगर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त किया है एवं चालक खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर के सिटी सेंटर हाउसिंह इलाके का निवासी सागर मलिक अपने दोस्त त्रिविब घोषाल के साथ मोटर साइकिल पर बैठ कर किसी कार्य से जा रहा था. तभी अचानक कड़ी धूप के कारण उसका सिर घूमने लगा. उसने मोटर साइकिल को सड़क के किनारे खड़ा करवाया. उसी समय वह मोटरसाइकिल से गिर गया. तभी एक डंफर उस रास्ते से गुजर रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फरीदपुर फाड़ी की पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि डंपर को जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

