दुर्गापुर का ऋतिक जॉइंट परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन
दुर्गापुर -पश्चिम बंगाल जॉइंट परीक्षा में दुर्गापुर का रितिक गांगुली ने सातवां अंक प्राप्त कर शहर का नाम रौशन किया है। रितिक को बेहतर अंक मिलने से शहरवासी के साथ-साथ परिजनों में खुशी की लहर छा गई है। दुर्गापुर के बिधाननगर स्थित कामिनी राय पथ निवासी पूर्व शिक्षक कालिदास गांगुली का छोटा पुत्र रितिक गांगुली 8 अप्रैल को बीसी राय इंजीनियरिंग कॉलेज में पश्चिम बंगाल जॉइंट परीक्षा में शामिल हुआ था एवं परीक्षा पूरी की थी। माता सुप्रति गांगुली ने कहा कि रितिक छोटे से ही मेधावी छात्र हैं। बिधाननगर के सेंट माइकल स्कूल में नर्सरी से लेकर दसवीं का पढ़ाई पूरी की थी उसके बाद 11वीं की पढ़ाई हेम शिला स्कूल से उसने पूरी की। परिवार में दो भाइयों में छोटा रितिक पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद एवं गाना एवं कहानी की पुस्तकें पढ़ने में रुचि रखता है। रितिक कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई कर आईआईंटी में भर्ती होना चाहता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View