विकास कार्यो का मेयर ने लिया जायजा
बराकर -आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने बराकर स्थित वार्ड संख्या 67 का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान वार्ड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली. इस अवसर पर समाज सेवी गुलाम मुस्तफा एवं हाजी शाहिद अंसारी ने मेयर का भव्य स्वागत किया. स्थानीय पार्षद व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी की अपील पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने वार्ड 67 में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नमाज अदा करने एवं कब्रिस्तान के विकास कार्य के लिए घोषणा की. मेयर ने कहा कि बराकर हॉस्पीटल रोड में नगर निगम की ओर से एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा. पार्षद प्रतिनिधि मोoमुस्लिम के अनुरोध पर मेयर ने इस वार्ड के अंतर्गत कल्यानश्वरी मोड़, हॉस्पीटल रोड एवं पुराना जी.टी.रोड पर हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में फंड का अभाव नहीं है. स्थानीय लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दें, ताकि उन समस्याओं का सामाधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निगम की ओर से पाईप लाइन लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सड़क एवं हाई ड्रेन का निर्माण के लिये पचास लाख रुपये कि स्वीकृति नगर निगम द्वारा की गयी है. मेयर द्वारा किये गये विकास कार्य की घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, कृष्णा प्रसाद दास, अरुण भंडारी, खालिद खान, अभिजीत आचार्य, अभिषेख सिंह, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

