एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित, श्रमिको में नाराजगी
नियामतपुर -ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के बैजडीह कोलियरी के श्रमिक क्वार्टरो में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप है. जिसके कारण ईसीएल कर्मचारीयो को काफी समस्या हो रही है और कोलियरी प्रवंधन पर श्रमिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कर्मियों का कहना है कि हर बार गर्मी पड़ते ही कोलियरी इलको में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है, फिर भी प्रबंधन इसके प्रति उदासीन है. इस विषय पर श्रमिक संगठन डब्लूबीकेएमएस के प्रतिक बनर्जी ने कहा कि बैजडीह कोलियरी प्रबंधक पिछले 7 दिनों से जलापूर्ति के प्रति लापरवाह दिख रही है. उन्होंने बताया कि बैजडीह कोलियरी के 5 नंबर सिम से पम्प द्वारा क्वार्टरो में जलापूर्ति की जाती है और उक्त पम्प पिछले 7 दिनों से ख़राब पड़ा है, प्रबंधन के पास पम्प का मरम्मत कराने का समय नहीं है, जिसका खामियाजा यहाँ के श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है और यदि जल्द ही पम्प का मरम्मत कर जलापूर्ति सुचारू नहीं कि गई तो प्रबंधन का घेराव कर विरोध जताया जायेगा. श्री बनर्जी ने कहा कि यहाँ के श्रमिक मूलभुत सुबिधाओ से भी वंचित है. तो ऐसे में श्रमिक काम कैसे कर सकेगे. पिने का पानी तो दूर की बात है रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी ईसीएल द्वारा नहीं दिया जा रहा है. ईसीएल श्रमिक राजू नोनिया, चन्दन पत्रों, विजय चौहान, संजय मुखर्जी ने बताया कि यह समस्या प्रबंधन के लचर रवैये के कारण ही उत्पन्न हुई है, यदि समय रहते पम्प की मरम्मत करा दी जाती तो यह समस्या नहीं होती.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

