झारखंड-बंगाल सीमा पर ED का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’: अवैध कोयला सिंडिकेट ध्वस्त, करोड़ों की वसूली का खुलासा
कल्यानेश्वरी। झारखंड-बंगाल चेकपोस्ट डीबुडीह सीमा पर स्थित कोयला सिंडिकेट के (पैड कार्यालय) पर शुक्रवार की तड़के सुबह केंद्रीय एजेंसी ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
वही पैड कार्यालय में कार्यरत गुर्गों में भगदड़ मच गई, बताया जाता है कि इस दौरान कुछ गुर्गों को मौके पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने धर दबोचा जिससे पूरा दिन पैड कार्यालय में ही पूछताछ की गयी। सूत्रों की माने तो ईडी टीम को यहाँ से पैड द्वारा वसूली की जाने वाली कागजात, रजिस्टर, लैपटॉप समेत लगभग 1.5 से 2 लाख नकद राशि मिलने की बात कही जा रही है, हालांकि बताया जाता है की इस पैड कार्यालय में जाँच एजेंसियों को अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीबुडीह चेक पोस्ट के निकट अवैध कोयला संचालन के लिए सिंडिकेट द्वारा एक स्थायी कार्यालय बनाया गया था, जहाँ झारखंड से अवैध कोयला लेकर आने वाली प्रति ट्रकों से लगभग 35 से 40 हजार की वसूली की जाती थी, इसके बाद यह पूरा कोयला लदा ट्रक बंगाल में वैध हो जाता था, इतना ही नही यहाँ इस पैड रंगदारों द्वारा वैध अवैध कोयला के साथ हार्ड कोक, पोड़ा कोयला से लेकर अवैध बालू के लिए भी वसूली कर पैड दिया जाता था। जानकारों की माने तो प्रतिदिन यहाँ 40 से 50 लाख की अवैध वसूली पैड के माध्यम से की जाती थी, जिसमें साशन प्रशासन से लेकर सफेदपोश और राजनीतिक पार्टियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है, प्रवर्तन निदेशालय ने इसी गिरोह को जमीदोज करने के लिए शुक्रवार को झारखंड और बंगाल के लगभग 48 जगहों पर दबिश दी है। जिसमें कोयला चोरी से लेकर कई अवैध धंधा भी शामिल है। बताया जाता है कि इस दौरान ईडी ने चिरकुंडा सोनारडंगाल स्थित बिनोद महतों नामक कोयला माफिया के घर भी दबिश दी, जहाँ से 14 जमीन का डीड, 21 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद हुई है। इसके साथ ही कहीं कागजात और लैपटॉप के साथ बिनोद महतो को भी ED टीम साथ ले गई है।
बता दे कि विनोद महतो कोयले के अवैध कारोबार से जुड़ा था और काफी लंबे अरसे से एक बड़ा सिंडिकेट चला रहा था।
वही दूसरी और मैथन निवासी कोयला कारोबारी और आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अरविंद सिंह के आवास पर भी सुबह से ईडी की छापेमारी निरंतर जारी है। वही दूसरी और निरसा के चर्चित कोयला माफिया और सिंडिकेट संचालक रमेश गोप के कार्यालय में भी ED दबिश दी है बताया जाता है की कोयले के अवैध कारोबार के बलबूते काफी संपत्ति उन्होंने अर्जित की है।
ईडी की इस ताबड़तोड़ छापेमारी से चारो और कोहराम मच चूका है, इस फेहरिस्त में बाराबनी के कोयला कारोबारी शिशिर घोष, रानीगंज, आसनसोल के भी कई क्षेत्र सामिल है, सूत्रों की माने तो ईडी के अधिकारी पूरे प्रकरण में एक चेन बनाकर अभियान चला रही है, बताया जा रहा है कि सुबह हुई छापेमारी में मिली संलिप्तता और साक्ष्य के आधार पर दोपहर और देर संध्या पुनः अभियान को तेज कर दी गयी है, अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक भी कई स्थानों पर निरंतर छापेमारी जारी है, साथ ही डीबुडीह चेक पोस्ट पर पैड संचालक गिरोह की तलाश जारी है वही कई अन्य लोग भी ईडी की रडार पर होने की बात सामने आ रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

