बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारकर की हत्या पुलिस मामले की जाँच में जुटी
झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावरों ने इतनी जल्दबाजी से गोली मारी कि युवक मौके पर ही ढेर हो गया। मृतक की पहचान बिहार के छपरा निवासी प्रेम यादव (25 वर्ष) पुत्र सुनील राय के रूप में हुई है। मृतक के पिता डेढ़ महीने से झरिया में ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रहा था। वह पैदल ही मोबाइल देखते हुए जा रहा था, तभी पीछे से आई बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने उसे घेर लिया और बीच में बैठे शूटर ने सिर में गोली दाग दी। गोली चलते ही प्रेम सड़क पर गिर पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक चला रहा शख्स हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठे दोनों बिना हेलमेट के थे। गोली बीच में बैठे व्यक्ति ने चलाई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश तेजी से फरार हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन, चप्पल और एक खाली कारतूस (खोखा) बरामद किया है। सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया, घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

