आसनसोल मेयर ने किया तीन दिवसीय “जय जोहार” आदिवासी मेला का उद्घाटन
सालानपुर/बाराबनी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्यव्यापी आदिवासी समुदाय के विकास और उत्थान के उद्देश्य से शनिवार को तीन दिवसीय “जय जोहार” आदिवासी मेला का भव्य शुभारंभ किया गया।
आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। यह मेला सालानपुर प्रखंड के मालबोहाल फुटबॉल मैदान और बाराबनी प्रखंड के अग्निबीणा सभागार में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर एसडीएम बिस्वजीत भट्टाचार्य, बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, सालानपुर बीडीओ देबाजन बिस्वास, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येन्दू मुखर्जी और रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मेले का मुख्य उद्देश्य आदिवासी नृत्य, गान, हस्तशिल्प, खेलकूद प्रतियोगिता और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आदिवासी समुदाय को प्रदान करना है। इसके लिए मेले में कई स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ लोग राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उद्घाटन के दिन, आदिवासी समुदाय के कई लोगों को मुर्गी के चूजे, धमसा, और मादल जैसी वस्तुएँ भी प्रदान की गईं।
मेयर बिधान उपाध्याय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी समुदाय से बहुत प्यार करती हैं और उनके विकास के लिए हमेशा तात्पर्य रहती हैं। इसीलिए आज से राज्य भर में इन मेलों का आयोजन किया गया है, जिससे आदिवासी भाइयों का विकास और उत्थान सुनिश्चित हो सके।”
मेला प्रांगण में आगंतुकों के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही सरकारी परियोजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान करने के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

