मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर गूंजा शिक्षा का महत्व; बी.एस.के. कॉलेज, मैथन में ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ पर विशेष व्याख्यान
मैथन। 11 नवंबर 2025 को बी.एस.के. कॉलेज, मैथन में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष दिवस भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, एन.एस.एस. यूनिट-1 द्वारा यह कार्यक्रम हिंदी विभाग के सक्रिय सहयोग से संयोजित किया गया। कार्यक्रम का केंद्रबिंदु शिक्षा के सार्वभौमिक महत्व को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण में मौलाना आज़ाद के बहुमूल्य योगदान को छात्रों तक पहुँचाना रहा।
आज़ाद का राष्ट्र निर्माण में योगदान:
व्याख्यान में बताया गया कि स्वतंत्र भारत के शिक्षा मंत्री के रूप में, मौलाना आज़ाद ने ही देश में उच्च शिक्षा और सांस्कृतिक विकास की मजबूत नींव रखी। उन्होंने UGC, IIT, ICCR, ICMR, ICSR, साथ ही साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाट्य अकादमी और जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी जैसे असंख्य प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा के अधिकार और इसके महत्व के प्रति जागरूक करना है।
व्याख्यान की मुख्य बातें:
कार्यक्रम की शुरुआत नीरज कुमार सिंह की प्रस्तुति से हुई, जिन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन और शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डाला। इसके बाद, हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती नीतिशा खलखो ने “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की प्रासंगिकता और आज की शिक्षा व्यवस्था में मौलाना आजाद की दृष्टि” विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे छात्रों ने ध्यानपूर्वक सुना।
उपस्थिति:
कार्यक्रम में प्रो. उज्ज्वल, प्रो. निरुपमा, प्रो. हरीश, प्रो. भोला, प्रो. रणधीर, प्रो. हसन, प्रो. संध्या, प्रो. निशांत केतु, प्रो. महावीर जैसे सभी शिक्षकगण तथा गैर-शिक्षण कर्मचारी रोशन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश की इस महान विभूति को याद करते हुए, उनके बताए शिक्षा के रास्ते पर चलने की कृतसंकल्पता व्यक्त की।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मैथन डैम में वाटर एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन स्थगित
Quick View

