आसनसोल: मैरिज हॉल विवाद पर कांग्रेस ने आसनसोल उत्तर थाने में दिया ज्ञापन
आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में स्थित ‘सगुन मैरिज हॉल’ को लेकर चल रहे विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले में आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से आसनसोल उत्तर थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य मांगें और आरोप
कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से दो मांगें उठाई हैं:
निष्पक्ष जांच: पार्टी ने सगुन मैरिज हॉल से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष और उचित जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
एफआईआर पर कार्रवाई: कांग्रेस ने आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय द्वारा टीएमसी पार्षद सीके रेशमा के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पर तत्काल कार्रवाई करने और इस भ्रष्टाचार की सही तरीके से जांच सुनिश्चित करने की मांग भी की है।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें राज्य नेता प्रसेनजीत पुइतांडी, आसनसोल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम खान, पार्षद एसएम मुस्तफा, और अन्य नेता शामिल थे।
कांग्रेस का कहना है कि वे इस कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूरी पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित होने तक अपनी आवाज उठाते रहेंगे। यह विवाद आसनसोल के राजनीतिक गलियारों में गरमाया हुआ है, और अब पुलिस जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

