सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला
कल्यानेश्वरी। पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित डीबुडीह चेकपोस्ट पर शनिवार की तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कुल्टी थाना क्षेत्र की चौरांगी पुलिस फाड़ी के अंतर्गत आने वाले इस संवेदनशील इलाके में, लोहे की सरिया (रॉड) से लदा एक ट्रेलर ट्रक
अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रेलर ट्रक दुर्गापुर से फैजाबाद जा रहा था। तड़के सुबह, यह तेज गति से धनबाद की ओर बढ़ रहा था। डूबुडीही चेकपोस्ट के पास अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सीधे एनएचएआई के बगीचे में जा घुसा और पलट गया।
चालक और सहायक सुरक्षित
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पूरी तरह से पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस की मदद से चालक और सहायक को सुरक्षित निकाल लिया गया। दोनों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका तुरंत उपचार कराया गया।
ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को सुचारू बनाने के प्रयास किए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को हटाने का काम जारी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

