अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
बाराबनी: ईसीएल (ECL) के श्रीपुर-सतग्राम एरिया के चरणपुर ओसीपी (OCP) में शनिवार तड़के सुबह अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दोमहानी निवासी सौरभ गोस्वामी (18) के रूप में हुई है। यह घटना ओसीपी की सुरक्षा व्यवस्था और अवैध खनन पर सवाल खड़े करती है, जिस पर कथित तौर पर ईसीएल अधिकारी अनभिज्ञता ज़ाहिर कर रहे हैं।
मृतक की पहचान: सौरभ गोस्वामी (18 वर्ष), दोमहानी निवासी।
घटना का कारण: चरणपुर ओसीपी में कथित तौर पर अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दबकर मौत।
परिजन का बयान: मृतक की माँ सरस्वती गोस्वामी ने बताया कि सौरभ रात 10 बजे खाना खाकर निकला था और सुबह घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि वह पहली बार अवैध खनन के लिए गया था।
पुलिस कार्यवाही: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और परिजनों को सूचित किया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब चरणपुर ओसीपी में अवैध खनन के कारण जान गई है। बीते कुछ माह पहले भी इसी तरह की घटना में दो लोगों की मौत हुई थी।
सुरक्षाकर्मी और सीआईएसएफ की मौजूदगी: बार-बार होने वाली इन घटनाओं ने ओसीपी की सुरक्षा में तैनात ईसीएल सुरक्षा कर्मी और सीआईएसएफ की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
रेट हॉल (Rat Hole) खनन: रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में कोयला चोरी के लिए कई ‘रेट हॉल’ (संकीर्ण सुरंगें) बनाए गए हैं। कुछ पैसों के लालच में गरीब तबके के लोग इन खतरनाक हॉलों में खनन करते हैं, जहाँ आए दिन धंसान होती है।
ईसीएल अधिकारियों की अनभिज्ञता: घटना के संबंध में ओसीपी इंस्पेक्टर एवं ईसीएल अधिकारी को फोन करने पर, उन्होंने मामले की कोई जानकारी न होने की बात कही, जो उनकी लापरवाही को दर्शाता है।
कार्यवाही में देरी और लीपापोती का आरोप
स्थानीय लोगों और रिपोर्ट के अनुसार, ओसीपी के भीतर हो रही अवैध खनन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है।
ईसीएल द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाने के बावजूद, चरणपुर ओसीपी में बने रेट हॉलों को बंद नहीं किया जा रहा है।
आरोप है कि घटना के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, यही कारण है कि तड़के सुबह ही शव को मौके से हटा दिया गया और अधिकारी जानकारी न होने का बहाना कर रहे हैं।
कई घटनाओं के बावजूद, इन खतरनाक रेट हॉलों को बंद न करना यह दर्शाता है कि गरीबों को जोखिम में मरने के लिए छोड़ दिया जा रहा है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और मांग
घटना के बाद मृतक युवक के घर पहुंचे सीपीएम नेता मनोज दत्ता ने परिजनों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजे की मांग की।
मनोज दत्ता का बयान: उन्होंने कहा कि अपने लाभ के लिए कम उम्र के लड़कों को मृत्यु की गोद में भेजा जा रहा है। उन्होंने मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
यह दुर्घटना एक बार फिर कोयला क्षेत्र में व्याप्त अवैध खनन के खतरे और सुरक्षा एजेंसियों तथा प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

