कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स कारखाने के मुख्य गेट पर ठेका श्रमिकों का घेराव, जोरदार विरोध प्रदर्शन
कुल्टी। काम से हटाए जाने के विरोध में आज सुबह से आसनसोल के कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स (Kulti SAIL Growth Works) कारखाने के मुख्य गेट पर ठेका श्रमिकों ने घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
विरोध का कारण:-
नॉन फ्रांस फाउंड्री (जहां तांबे और पीतल का काम होता है) के लगभग 40 ठेका श्रमिकों को प्रबंधन द्वारा अचानक काम से हटा दिया गया है।
इसी फैसले के विरोध में कुलटी सेल ग्रोथ वर्क्स के सभी ठेका कर्मचारी एकजुट होकर कारखाने के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
प्रदर्शनकारी श्रमिकों का आरोप है कि दुर्गा पूजा से ठीक पहले, नॉन फ्रांस फाउंड्री के इन 40 अस्थायी ठेका श्रमिकों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए काम से निकाल दिया गया है।
मौजूदा स्थिति
श्रमिकों ने कारखाने के मुख्य गेट को अवरुद्ध कर दिया है और सड़क पर बैठ गए हैं।
विरोध के चलते, कारखाने के विभिन्न उत्पाद लादे हुए ट्रकों को गेट के बाहर रोक दिया गया है और उन्हें कारखाने के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है।
श्रमिकों की मांग है कि हटाए गए कर्मचारियों को तुरंत काम पर वापस लिया जाए और उनके रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Copyright protected

