बंदूक की नोक पर कम्बल खरीदने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
*डिगवाडीह में कट्टा लहराकर जबरन कंबल खरीदने की कोशिश, एक बदमाश पकड़ाया, दो फरार*
झरिया । जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह गणेश मैदान के पास मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना घटी। यूपी के मुरादाबाद से आए कंबल विक्रेता फुरकान से कट्टा का धौंस दिखाकर जबरन कंबल खरीदने की कोशिश करने वाले तीन बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने हथियार सहित दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी जियालगोरा निवासी अशोक हाड़ी का पुत्र ऋतिक हाड़ी है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। शेष दो बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि फुरकान ने हाल ही में डिगवाडीह में कंबल बिक्री के लिए अस्थायी दुकान खोली थी। मंगलवार शाम करीब 7 बजे नशे की हालत में तीन युवक दुकान पर पहुंचे और 6300 रुपये मूल्य के कंबल खरीदे। खरीदारी के बाद उन्होंने दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। फुरकान ने जब पेमेंट नहीं आने की शिकायत की और नकद मांग की, तो विवाद शुरू हो गया। पैसे नही देने पर दुकानदार ने बदमाश से मोबाइल छीन लिया। इसी बीच ऋतिक हाड़ी ने कमर से कट्टा निकालकर फुरकान को जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे फुरकान ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ देखकर दो बदमाश मौके से भाग निकले, लेकिन ऋतिक कट्टा लिए लोगों के हत्थे चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही जोरापोखर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ऋतिक को हिरासत में ले लिया। उन्होंने दुकानदार फुरकान को निर्भीक होकर कारोबार करने की सलाह दी। दुकानदार के भाई जीशान ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़े गए ऋतिक के परिजनों का दावा है कि वह नाबालिग है। पुलिस इस दावे की भी पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी को थाने लाया गया है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
संवाददाता — शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

