बांग्ला फ़िल्म अभिनेता देव पहुँचे बाराबनी, बस एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब
बाराबनी। बाराबनी विधानसभा अंतर्गत गौरांगडीह डांसक्यारी नेताजी क्लब द्वारा आयोजित काली पूजा पर बांग्ला फ़िल्म अभिनेता देव और पंडाल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
क्लब द्वारा आयोजित पूजा के पहले दिन से ही वस्त्र वितरण, नारायण सेवा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
गुरुवार की देर संध्या टॉलीवुड अभिनेता तथा घाटल सांसद देव अधिकारी काली पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित हुए।
देव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।
कार्यक्रम में लोगों की संख्या लगभग 30 हज़ार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हालाँकि कार्यक्रम में देव को संध्या 8 बजे आना था, लेकिन वे लगभग 10:45 बजे पहुँचे जिससे स्रोता व्याकुल हो उठे, तब तक अन्य कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों से मंच और दर्शकों को बांधे रखा।
अभिनेता देव आते ही वे मंच पर आए और अपनी आने वाली फिल्म “रघु डाकात” की गीत और नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान, बाराबनी प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह और विश्वजीत सिंह ने टॉलीवुड के प्रसिद्ध नायक और घाटल सांसद देव को पुष्प और शॉल देकर सम्मानित किया।
वह एक घंटे तक मंच पर रहे और कई गीत-नृत्य प्रस्तुत किए और लौट गए। इस दौरान देव के प्रशंसक उनसे हाथ मिलाने के लिए मंच तक पहुँच गए।
हालाँकि, इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस की और से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एसीपी इप्सिता दत्ता और बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सौ से ज़्यादा पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक तैनात किए गए थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						