जामाडोबा डिग्री कॉलेज में बाहरी युवकों द्वारा छत्राओं से छेड़खानी व प्राचार्य से की गई मारपीट
*डिग्री कॉलेज जामाडोबा में छात्राओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने बाहरी युवकों ने प्राचार्य तथा छात्रो के साथ की मारपीट*
*कई राउंड चली गोली, तोड़फोड़ तथा मारपीट की घटना से दहशत में छात्र*
झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा स्थित डिग्री कॉलेज डिग्री परिसर में गुरुवार को उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का छात्र द्वारा विरोध किया गया। कॉलेज की एक छात्रा के साथ बाहरी युवकों के एक गुट छेड़खानी कर रहा था, जिसका विरोध करने पर तमंचे के साथ कॉलेज में हमलाकर छात्रों के साथ मारपीट किया। इस दौरान बाहरी युवकों द्वारा कॉलेज परिसर में जमकर पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ करने तथा लगभग आधा दर्जन हवा में फायरिंग करने की घटना में कॉलेज के प्राचार्य आरपी सिंह एवं छात्र बिट्टू कुमार घायल हो गए है। घटना की सूचना जोरापोखर थाना को दी गई। दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस कर्मियों के कॉलेज पहुंचने पर सारे उपद्रवी भाग खड़े हुए। पुलिस के जाने के बाद कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों द्वारा की गई उपद्रव की घटना को देख कर सभी भयभीत छात्राएं कॉलेज में ही दुबके रहे, जिसे समाचार संकलन करने आए पत्रकारों की टीम ने सुरक्षित घर भेजा। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में छात्र छात्राओं की आंतरिक परीक्षा चल रही थी। इसी क्रम में कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ तीन चार बाहरी युवकों द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसे देखकर अभिषेक कुमार एवं अन्य छात्रों ने बाहरी युवकों की उसकी हरकतों का विरोध करते हुए पिटाई कर दिया। तभी बाहरी युवकों ने उसके साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी अपने दोस्तों को देकर कॉलेज बुलाया। लगभग एक दर्जन युवकों ने हाथों में हॉकी, रॉड और तमंचे लेकर कॉलेज परिसर में हवा में फायरिंग करते हुए हमला कर जमकर पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ किया। पत्थरबाजी में बिट्टू कुमार छात्र घायल हो गए, जबकि झगड़े को शांत कराने के उद्देश्य से बीच बचाव करने अपने कक्ष से बाहर आए प्राचार्य आरपी सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की किया जिसमें जमीन पर गिर जाने से प्राचार्य चोटिल हो गए हैं। मामले को लेकर प्राचार्य आरपी सिंह ने जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत कर कॉलेज में सुरक्षा की मांग करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ज्ञातव्य हो कि कॉलेज में पिछले तीन दिनों से किसी न किसी मुद्दे पर मारपीट की घटना हो रही है। प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को एक छात्र नेता गुट ने कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ मारपीट किया था। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा लगातार कॉलेज परिसर में घटना करने से छात्र छात्राएं तथा शिक्षक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View