त्यौहारी सीजन में चोरों ने मचाया शोर
*घर के दरवाजे से बाईक चोरी, थाना में की गई शिकायत*
*लगातर हो रही चोरी की घटना से वाहन मालिको में भय का माहौल व्याप्त*
झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों वाहन चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते क्षेत्र में बड़े वाहन से लेकर बाइक चोरी की वारदात हो रही है। शनिवार को भी जोरापोखर थाना क्षेत्र के मो जीशान अली द्वारा बरारी मस्जिद के समीप अपने घर के बाहर दरवाजे से अहले सुबह अपनी बाईक चोरी होने की मामला दर्ज कराया है। जीशान अली ने बताया की शुक्रवार की रात बाजार से वापस आकर घर के सामने बाईक संख्या जेएच 10 सीएल 3934 लगाकर अपने कमरे में चला गया। रात्रि 1 बजे के करीब जब उठकर देखा तो बाइक उक्त स्थान के समीप था, परन्तु एक बार फिर सुबह 3 बजे जब देखने गया तो उक्त जगह पर बाइक नहीं था। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक पता नहीं चला। पुलिस शिकायत पर मामले की जाँच में जुट गई है। आस पास के सीसीटीवी का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि बाईक का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
ज्ञात हो की इस से पहले बीते 01 सितम्बर को जियलगोरा न. 2 के निवासी मंटू साव टेम्पो संख्या जेएच 10 बीएल 0260 गणेश मेला के समीप से चोरी हो गया था, जिसकी लिखित शिकायत देने के 11 वे दिन तक जोरापोखर पुलिस मामला दर्ज करने में टालमटोल करते आ रहे थे। आखिरकार उक्त टेम्पो चोरी का मामला गुरुवार को दर्ज किया गया। आखिर इतने दिन तक जोरापोखर पुलिस द्वारा टेम्पो मालिक के द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करने देर क्यों करती रही? ये पुलिस की कार्यशैली पर एक प्रश्न चिन्ह लगाती है? वाहन चोरी की बढती घटना से क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल व्याप्त है।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View