कोयलाँचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय शालीमार में संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने ध्वजारोहन किया
*79 वां स्वतंत्रता दिवस पर कोयलांचल में शान से किया गया झंडोतोलन, याद किये गए स्वतंत्रता सेनानी*
झरिया । कोयलांचल सहित पुरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरा कोयलांचल देश की 79वां आजादी की जश्न में डूब गया। झरिया कोयलांचल में आन बान शान के साथ क्षेत्र के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर सलामी दी गई। इस दौरान देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
क्षेत्र के शालीमार जोड़ापोखर स्थित पत्रकारों का सशक्त संगठन कोयलांचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय में संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान संघ के अशोक श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, गणेश तिवारी, सीडी मिश्रा, अरुण कुमार, कमलेश सिंह, काजल राय, सैय्यद अबू बरकत, समीम हुसैन, आशीष कुमार घोष, जगत नारायण पाठक, सुधाकर प्रसाद, शशिधर मिश्रा, विश्वजीत चटर्जी मौजूद थे। वही शालीमार स्थित प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम, जोड़ापोखर थाना में थाना प्रभारी उदय गुप्ता, जोड़ापोखर पुलिस अंचल कार्यालय में आशुतोष कुमार, झरिया थाना तथा बस्ताकोला टीओपी में प्रभारी शशि रंजन कुमार, बोर्रागढ़ ओपी में निरंजन कुमार सिंह, डिगवाडीह राम परिखा राम मार्केट में जेएमएम जिला उपाध्यक्ष मदन राम ने झंडोत्तोलन किया। क्षेत्र के डिगवाडीह न्यू एंजेल्स होम स्कूल में निदेशक परवेज अख्तर तथा प्राचार्य आफताब आलम ने झंडोतोलन किया। तत्पश्चात छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रम कर देश की झलक प्रतुत किया। प्राचार्य ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया। फुसबंगला स्थित संत जेवियर स्कूल में प्राचार्य पुनीत शाह, शालीमार स्थित हेल्लो किड्स स्मार्ट स्कूल में निदेशक सह प्राचार्य इरफ़ान खान, जियलगोरा न. 3 स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में प्राचार्य बबली कुमारी, जियलगोरा स्थित न्यू किड्स गार्डन स्कूल में प्राचार्य विजय कुमार दुबे ने झंडोतोलन किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View