“प्रेम विवाह वरदान या अभिशाप “
ट्रैन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़ा ने किया आत्महत्या का प्रयास पत्नी की हुई मौत जबकि पति हुआ घायल,
धनबाद — कहते हैँ कि प्यार अंधा होता हैँ तो ये बातें इनदोनों प्रेमी जोड़ा पर फिट बैठती हैँ कि कैसे एक हँसता खेलता जोड़ा काल के गाल में समा जाता हैँ और यही कोमोवेस कहानी लगभग सभी प्रेमी जोड़े जो कि घर से भागकर बिना अपनी माँ बाप की रजामंदी के शादी कर लेते हैँ वैसी ही कहानी इस प्रेमी जोड़ी के साथ घटित हुई हैँ यह मामला पुटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करकेंद रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर दूर पोल संख्या 330 जेएम-10 के समीप घटित हुई हैँ जहाँ की पुटकी बाउरी बस्ती की रहने वाले एक प्रेमी विवाहित जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया।वहीँ घटना सुबह करीब 7:45 बजे गोमो-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के दौरान हुई। मृतका की पहचान 18 वर्षीय जोया मोदी के रूप में हुई है, जो की बोकारो जिला के तलगड़िया की रहने वाली थी। वहीं घायल 18 वर्षीय पति अमित बाउरी पुटकी स्थित बाउरी बस्ती का निवासी बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था और पारिवारिक विवाद से तंग आकर प्रेमी जोड़ा ने मौत को गले लगाना उचित समझा वहीँ
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पुटकी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज कर आगे जाँच में जुट गई । वहीँ मृतका के घायल पति अमित ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते दोनों ने आत्म हत्या करने की कोशिश की थी जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वो आंशिक रुप से घायल हो गया
जबकि मृतक के ससुर ने कहा की बेटा एवं बहू मामा के घर रूकनी जाने की बात कह घर से निकले थे फिर कुछ लोगो से घटना की जानकारी मिली की वे लोग रेल ट्रैन में कट गए हैँ किया हुआ इनदोनों के बीच मुझे नहीं मालूम! बहरहाल मामला जो भी रहा हो किन्तु यहाँ एक बात तो स्पष्ट हो जाती हैँ कि प्रेम अंधा के साथ गूंगा भी होता हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View