जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में चोरों ने मचाया कहर पाँच लाख की सम्पत्ति पर हाथ किया साफ
*डिगवाडीह में टाटा कर्मी के घर से पांच लाख रुपये की सम्पत्ति चोरी*
जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अपराधियो का गढ़ बनते जा रहा है। आये दिन कुछ न कुछ घटना घटते रहती है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के डिगवाडीह की है। जहां बंद दरवाज़ा तोड़ कर चोरों ने लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है। मामला क्षेत्र के डिगवाडीह टाटा सुपरवाइजर फ्लैट के रहने वाले टाटा कर्मी मानस मुखर्जी के आवास की बताई जा रही है। जहां चोरों ने दरवाज़ा का ताला तोड़कर ने नगदी सहित पांच लाख रुपये की सम्पत्ति उड़ा ले गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अपने पैतृक गाँव चन्दनकयारी पूजन कार्यक्रम में गए हुए थे। सुबह में पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर पहुँचने पर देखा कि चोरों ने अलमीरा में रखे 17 हजार नगदी सहित सोने की दो जोड़ी कान का टॉप्स, दो जोड़ी झुमका, एक चैन, दो अंगूठी, नाक का बेसर, 8 पीस चांदी के चम्मच, कटोरी, ग्लास, सिक्के आदि चुरा लिए। इन सब की कीमत तकरीबन पांच लाख रुपये है। घटना की शिकायत जोड़ापोखर थाना में किया गया है। शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View