झरिया विधायक रागिनी सिंह ने स्कूली छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया
झरिया । झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के द्वारा शुक्रवार को झरिया विधानसभा क्षेत्र के बीआरसी भवन मे झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागिनी सिंह उपस्थित हुई। जहा उन्होंने छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित कर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। झरिया विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में उर्दू युएमएस स्कूल शिमला बहाल, मध्य विद्यालय चासनाला पारबाद रोड़ाबाद, डिगवाडीह नं 10 नंबर, डीएवी मध्य विद्यालय झरिया,शिशु मंदिर डुमरी आदि सरकारी स्कूलों के 460 छात्र छात्राओं के बीच विधायक श्रीमती सिंह ने लाभार्थी छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया । झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की हमेशा यही सोच रही है कि छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां न हो उसके लिए सभी प्रयासरत है, बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। बच्चों को स्कूल जाने मे कठिनाइयां ना हो इस लिए निःशुल्क साइकिल वितरण किया जा रहा है। इस के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देती है। वही इसी क्रम में झारखंड सरकार समग्र शिक्षा अभियान के तहत झरिया विधायक श्रीमती सिंह ने झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भालगढ़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर ने स्कूली छात्र छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View