जीतपुर की सेल कंपनी में मजदूरों का आमरण अनशन लगातार हैँ जारी
जोड़ापोखर । सेल कंपनी जीतपुर के कोलियरी गेट के समक्ष मजदूरों के पांच सूत्री मांगों को लेकर विजय कुमार गुप्ता का आमरण अनशन बुधवार को तीसरा दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन डॉक्टर की टीम भूख हड़ताल कर रहे विजय कुमार गुप्ता का स्वस्थ्य जांच किया।
तीसरे दिन भी सेल प्रबंधन ने असंगठित मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया, परंतु एक बार फिर वार्ता विफल रहा। मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल तथा सेल के अधिकारी द्वारा आज सुबह से कई चक्र वार्ता हुई, परंतु कोई हल ना निकल सका। देर शाम आमरण अनशन के जगह झरिया सीओ मनोज कुमार पहुंच सेल प्रबंधन से उक्त मुद्दे पर बात हुई। जिसमे गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल से एक बार फिर वार्ता की जाएगी।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक बादल मंडल, चासनाला से पहुँचे अधिकारी उदय कुलकर्णी, यूनियन प्रतिनिधि निताई महतो, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, शुरेश सिंह, नगीना पासवान, भगलु राउत, पंकज कुमार के उपस्थित हुए।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View