भौरा के कई समाजसेवी कार्यकर्त्ताओ ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा
भौरा के वार्ड संख्या 50 के अंतर्गत लगभग 100 लोगो ने माननीय झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस व रघुकुल परिवार का दामन थामा। सभी कार्यकर्ताओं को सुबोध कुमार सिंह ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया।पूर्णिमा नीरज सिंह ने सभी का संगठन में शामिल होने पर स्वागत किया। वहीँ इस मौके पर गुलशन सरकार, पंचम महतो, विक्की महतो,दिलीप महतो, कन्हाई महतो,राजू महतो,.
मनोज कुमार,गुंजन,हरीश,, गोपाल,प्रसनजीत,शिशिर, संजय, माथुर अजय,प्रदीप,बिरजू, विनोद महतो,पालतू,रवि,सचिन,अशोक, रामप्रसाद,मोतीलाल,जीतू, बबलू महतो, पिंटू,रोहित,प्रकाश, राजकुमार,दीपक कुमार,कृष्ण, शिबू रवानी,आशीष शर्मा,राहुल बावरी,जसीम, अमर रवानी, कारण रवानी, सोनू रवानी, आकाश कुमार,बावरी संजय कुमार, अमन रवानी,अमित महतो,पंकज शाह, सुमित महतो, प्रेम महतो,सूरज महतो,राहुल महतो, विनोद सुधाकर, व सौकड़ो लोगों ने झरिया विधायक की उपस्तिथि में कांग्रेस का दामन थामा,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

