बी सी सी एल के आउटसोर्सिंग परियोजना के ओ बी डपिंग की चपेट में एक युवक का पैर कटा
जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी 5 नंबर धोड़ा निवासी अशोक सोनार का बीस वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सोमवार की दोपहर में आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी डंपिंग के दौरान चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है । दुर्घटना में अखिलेश का दाहिना पैर के घुटना के नीचे पैर दो भाग में बंट गया है, जिसे घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल वाहन से एसएनएमसीएच धनबाद में इलाज को भर्ती कराया है, जहां अखिलेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के लिए देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए स्थानीय लोगों ने परियोजना का काम काज ठप करा दिया है।
लोगो ने बताया कि जयरामपुर पांच नंबर के समीप आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तारीकरण को जमा ओबी को हटाने का कार्य की जा रही है। जमा ओबी को बरारी पांच नंबर के समीप डंपिंग कर जमा किए जाने ओबी डंपिग का क्षेत्र पहाड़नुमा हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज दोपहर में अखिलेश ओबी डंपिंग स्थल के समीप शौच कर रहा था, तभी ओबी डंपिंग के दौरान एक बड़ा पत्थर लुढ़क कर नीचे आ गया जिसके चपेट में अखिलेश आकर घायल हो गया है ।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

