चुनाव आयोग द्वारा आदेश वापस लेना स्वागत योग्य – उत्तम मुखर्जी
			दुर्गापुर : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन तिथि एक दिन बढ़ा दिए जाने की खबर से विभिन्न राजनीति पार्टियों द्वारा मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने की तैयारी शुरू हो गई थी. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा आदेश वापस लिए जाने की सूचना मिलते ही विरोधी पार्टियों में मायूसी और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर छा गई. मंगलवार को तृंका समर्थकों ने आदेश का सम्मान जताते हुए दुर्गापुर अदालत परिसर में रैली निकाली एवं आदेश पत्र चुनाव अधिकारी कार्यालय में सौंपा. इस दौरान विभिन्न पंचायत इलाकों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. रैली का नेतृत्व दे रहे जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकरणी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश एवं आयोग द्वारा एक दिन की तिथि बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाना सम्मान योग्य है. सरकार जनता के विकास के लिए अग्रसर रहती है, इसका उदाहरण पंचायत इलाकों में देखने को मिल रहा है. सोमवार को अंतिम दिन 3 बजे दोपहर के बाद आयोग द्वारा एक दिन की तिथि बढ़ा देना संविधान के नियमों के खिलाफ था. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करने का आदेश दिया है. विरोधियों द्वारा किए गए झूठ प्रचार से तृणमूल संगठन का कोई क्षति नहीं होने वाला है. मौके पर सुजीत मुखर्जी, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, राजू सिंह आदि मौजूद थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

