धनबाद के पुलिस कप्तान का हुआ आदेश कुल 105 भगोड़े अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा
धनबाद की पुलिस टीम ने चलाया विशेष अभियान,कुलमिलाकर 105 अपराधी पकडे गए,
धनबाद जिले में बढ़ते अपराध एवं फरार अपराधियों पर पुलिस का हंटर चला है वहीँ ताज़ा घटनाक्रम में धनबाद के एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन के निर्देश के तहत पुलिस फोर्स ने महज 6 घंटे में विशेष अभियान चलाया और अपराधी गिरफ्तार होते चले गए।जबकि पुलिस ने 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो की कई मामलो में फरार चल रहे थे।वहीँ गिरफ्तार अपराधियों को लेकर पुलिस के माने तो पिछले दो महीने में विशेष अभियान चलाकर 20 साइबर अपराधी को भी साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था जबकि 5 अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ने में पुलिस सफल रही है। जबकि डकैती कांड में पिछले 6 माह में डकैती के 2 मामले का उद्बभेदन किया गया। वहीँ धनबाद पुलिस महिलाओ को चैन छिनतई मामले में भी कई कार्रवाई की है। जबकि पुलिस ने धनबाद के महिलाओ से भी सचेत रहने को लेकर अपील की है।और तो और पुलिस पाठशाला चलाकर बच्चो को तो जागरूक कर ही रही है ,साथ ही साथ ट्रैफिक जागरूकता और नशा मुक्ति अभियान भी चला रही है।आज से पहले धनबाद पुलिस का यह रूप देखने को नहीं मिला था कहते हैँ ना कि अगर घर का मुखिया सही हो तो घर सही हो जाता हैँ ठीक उसी तरह अगर प्रशासन का कप्तान सही आ जाए तो सफलता अवश्य मिलती हैँ जैसा की धनबाद के मामले में देखने को मिला हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View