धनबाद के गोविन्दपुर में NHAI द्वारा संचालित पिच फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गन्ध के कारण आमलोगों का जीना हुआ मुहाल
धनबाद के गोविन्दपुर में आज दिनांक 16 7.24 को देवली पंचायत अंतर्गत अंबोना मोर में स्थित पीच फैक्टरी जो NHAI के द्वारा संचालित होती है.. उसे निकले धुएं एवं केमिकल पदार्थ की गंध ने आसपास रहने वाले गांव के लोग काफी दिनों से परेशान थे गांव के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत वहां जाकर उसके उच्च अधिकारी से भी किया, परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुआ ।विगत पिछले महीने से यह प्रदूषण भयंकर रूप ले लिया था आज सभी ग्रामीणों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि आज से इस केमिकल युक्त फैक्ट्री को बंद किया जाए…… क्योंकि यह फैक्ट्री नेशनल हाईवे 2 के बिल्कुल किनारे अवस्थित है…जहां से न जाने शासन और प्रशासन की कितनी गाड़ियां सुबह और शाम प्रतिदिन गुजरती होगी फिर भी क्या कारण है कि इस पर किसी ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है ,या ज्ञात हो रहा है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की भी मिलीभगत जाहिर हो रही है वहीँ इस मामले में देवली पंचायत के मुखिया शांति राम रजवार ने कहा कि जब तक इस धुएं और केमिकल का निश्चित समाधान नहीं किया जाता तब तक फैक्ट्री बंद रहेगा ।।।।। आंदोलन करने वालों में देवली पंचायत के मुखिया शांति राम रजवार, पंचायत समिति सदस्य सुजीत प्रसाद गोप ,वार्ड सदस्य दो के निर्मल चंद्र कुंभकार ,पूर्व वार्ड सदस्य जोगेंद्र रविदास, अवधेश कुमार, सुरेश रविदास, पप्पू मंडल, अनिल विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे
संवाददाता – अवधेश कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View