सालानपुर में तालाब में डूबने से नाबालिग किशोरी की मौत, छाया मातम
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत सालानपुर कालीतला बस स्टैंड के समीप तालाब में नहाने गई स्थानीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, मृत किशोरी की शिनाख्त पायल रुई दास (12) पिता विजय रुइदास के रूप में हुई हैं, पूरा परिवार तालाब के पास ही रुई दासपाड़ा का निवासी है।
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे गर्मी से राहत के लिए किशोरी अपनी तीन मित्रों के साथ तालाब में नहाने गई थी इस दौरान वो डूब गई, घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य दोस्त सहायता के लिए चीखने चिल्लाने लगी।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, इधर घटना की सूचना पाकर सालानपुर पुलिस एवं स्थानीय समाजसेवी फुचु बाउरी भी मौके पर पहुँचे।
तालाब में लगातर एक घण्टे तलाश के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी का शव बरामद किया।
जिसके बाद तत्काल एम्बुलेंस से आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोरी को मृत घषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और मातम छा गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

