धनबाद के टुंडी में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर जान से मार डाला
धनबाद के टुंडी में हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल कर जान से मार दिया,
धनबाद के टुंडी जंगल में हाथियों के झुंड ने मनियाडीह थाना क्षेत्र के गोयदहा ग्राम निवासी शुकू टुडू को घेरकर उसकी जान ले ली, मृतक की उम्र लगभग पैतिस वर्ष के आसपास बताई जा रही हैँ इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास तीन ग्रामीण थे। दो तो हाथियों को देखने गए थे जबकि शुकू टुडू शौच के लिए गया हुआ था। हाथियों को बढ़ते देख बाकी दो तो दौड़ कर भाग गए मगर शुकू टुडू दौड़ने बजाय धीमी चाल से चल रहा था। कुछ हाथियों ने उसे घेर लिया और फिर उसे उठा कर अपने झुंड के बीच ले गए जहां उसकी जान ले ली। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और दूर से पटाखे फोड़ने लगे। इसके बाद सभी हाथी खेत छोड़ गोयदाहा के मैदान में एकजुट हो गए हैं।मालूम हो कि हाथियों को यह झुंड पिछले तीन दिनों से नेमोरी गांव और गोयदाह के बीच डेरा डाले हुए है। वह धान की खड़ी फ़सल को खाते हुए पैरों तले बर्बाद कर रहा है। हाथियों के विशाल झुंड़ के सामने मशालची भी बौने पड़ रहें हैं। जबकि पिछले तीन दिनों ग्रामीणों स्वयं में जागकर रात गुज़ार रहे हैँ वहीँ वन विभाग और पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचित कर दिया गया हैँ जबकि ग्रामीण लोग अभी भी दहशत के साथ रहने को मजबूर हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View